1. दो साल्या में इबकै भोले – shiv bhajan dj
दो साल्या में इबकै भोले,
तेरा यो मेला आया सै।
सब कर लो तैयारी डीजे की,
दिखे भोले नाथ ने बुलाया सै।
तन्ने के बेरा भोले तेरे भगत है,
कितने तरसे।
याद में तेरी आख्यां सै,
यो दो दो सावण बरसे।
इबकै बुलाले हरिद्वार,
बैरी क्यों इतना तरसाया सै।
सब कर लो तैयारी डीजे की,
दिखे भोले नाथ ने बुलाया सै।
इबकै जो भोले भगता की,
गर याद तन्ने ना आई।
चारों पासे नाम की तेरे,
हो जाएगी रुसवाई।
चमत्कार से काम तेरा ताई,
भोले नाथ कहाया सै।
सब कर लो तैयारी डीजे की,
दिखे भोले नाथ ने बुलाया सै।
ठान ली इबकै मन मे भोले,
हरिद्वार सब आवे।
संग लाडले जल भर के तन्ने,
मल मल के नहलावे।
योगी की करे फूलों की बारिश,
तन्ने सबको नचाया से।
सब कर लो तैयारी डीजे की,
दिखे भोले नाथ ने बुलाया सै।
2. मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा लिरिक्स – shiv bhajan dj
ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय।
ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय।।
सत्य है ईश्वर शिव है जीवन
सुन्दर ये संसार है, तीनों लोक है
तुझमे तेरी माया अपरम्पार है।
ओम नमः शिवाय नमो।
ओम नमः शिवाय नमो।।
मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा,
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा।
बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम,
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा।
पार्वती जब सीता बन कर,
जय श्री राम के सम्मुख आई।
राम ने उनको माता कहकर,
शिव शंकर की महिमा गायी।
शिव भक्ति में सब कुछ सूझा,
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा।
बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम,
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा।
तेरी जटा से निकली गंगा,
और गंगा ने भीष्म दिया है।
तेरे भक्तों की शक्ति ने,
सारे जगत को जीत लिया है।
तुझको सब देवोँ ने पूजा,
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा।
बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम,
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा।
मन मेरे मंदिर शिव मेरी पूजा,
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा।
बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम,
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा।
ओम नमः शिवाय नमो
ओम नमः शिवाय नमो ….
3. ना घोटूँ ना घोटूँ भोले नाथ – shiv bhajan dj
ना घोटूँ ना घोटूँ भोले नाथ, भाँग तेरी ना घोटूँ।
रोज रोज का काम तुम्हारा,
दिल नहीं करता आज हमारा।
भोले आज हमारा भोले आज हमारा,
मेरे धुखन लागे हाथ भांग तेरी ना घोटु।
दीन दुखी की खबर नहीं है,
कितनी भी पी लेओ सबर नही है।
भोले सबर नहीं है भोले सबर नहीं है,
तुम हो गए मस्त मलंग भाँग तेरी ना घोटूँ।
ना घोटूँ ना घोटूँ भोले नाथ भाँग तेरी ना घोटूँ
सुनो नाथ भोले भंडारी,
सौतन बन गयी भांग हमारी।
भोले भांग हमारी भोले भांग हमारी,
मैं तो चली पिता के देश भाँग तेरी ना घोटूँ।
ना घोटूँ ना घोटूँ भोले नाथ, भाँग तेरी ना घोटूँ।
सुनो गौरका प्रानन प्यारी,
भांग नहीं है तुमसे प्यारी।
गौरा तुमसे प्यारी,
गौरा तुमसे प्यारी।
तुम रहो हमारे साथ,
भांग में तो खुद घोटु।
4. किसी को भांग का नशा है, मुझे तेरा नशा है।
किसी को भांग का नशा है, मुझे तेरा नशा है।
भोले ओ शंकर भोले मनवा कभी न डोले,
नस नस में जो तू वसा है।
किसी को भांग का नशा है मुझे तेरा नशा है।
कैसा नशा ओ भोले उरते कभी न,
तेरी मस्ती में जीता ॐ प्याला पीता।
तेरा ये मस्त कलंदर तेरी भगति में रहता,
तेरा नशा ओ भोले मेरे सिर चढ़ कर बोले।
मस्ती का अपना मजा है,
किसी को भांग का नशा है मुझे तेरा नशा है।
तेरे भक्त भक्त रहे मस्त मस्त,
नाम तेरे का रोगी भोला में भोला योगी,
एक दिन ये जींदडी भोले नाम तेरे ही होगी।
जब भी मैं जयदा सोया तेरी ही धुन में खोया बस नाम तेरा ही जपा है,
किसी को भांग का नशा है मुझे तेरा नशा है।
सचिन बांगड़ को भोले चढ़ गई है तेरी खुमारी,
होश न आये उसको भुला ये दुनिया सारी।
राजू पंजाबी गाये दिल में तू वस् गया हाये,
बिन तेरे जी न सजा है।
किसी को भांग का नशा है मुझे तेरा नशा है।
किसी को भांग का नशा है मुझे तेरा नशा है।
भोले ओ शंकर भोले मनवा कभी न डोले
नस नस में जो तू वसा है।
किसी को भांग का नशा है मुझे तेरा नशा है।
5.भोले तेरी भांग की घुटाई मार गई
भोले तेरी भांग की घुटाई मार गई,
गोरा तेरी रोज की लड़ाई मार गई।
पाडा मत लान की सुप्लाई मार गी,
मने तेरी रोज की लड़ाई मार गई।
रहे नशे में टली वैरी काडा होता आवे,
श्म्शाना में राख मिले रे गिरम कीड़े पे आवे।
तेरी गेल्या रोज की भकाई मार गई,
गोरा तेरी रोज की लड़ाई मार गई।
इतनी अच्छी होती न पिया कर थोड़ी थोड़ी,
काम करन की केहते ही बड जा माथे में तोड़ी।
इतनी बारा सोटे की घुटाई मार गई,
गोरा तेरी रोज की लड़ाई मार गई।
जब मारे तब खासी उठे मेरा जी गबरावे,
आरे चिलम तबाकू की ये बाजे न्यारा ये रंग छावे।
तेरी लांबी लांबी साफी दुलाई मार गी,
गोरा तेरी रोज की लड़ाई मार गई।
ना मनया तू छोड़ नाथ में मैं चाली जा गी तने,
इक दिन तो यो होना हे था भीरा थारे मन में।
राजू नैया सरवन की लिखाई मार गी,
गोरा तेरी रोज की लड़ाई मार गई।
shiv bhajan dj: भगवान शिव की दिव्य ऊर्जा में लीन होने के लिए तैयार रहें, shiv bhajan dj की मोहक धुनों के साथ। पारंपरिक भजनों और गतिशील इलेक्ट्रॉनिक संगीत के यह अद्वितीय मेल आपको ईश्वरीय उन्माद की अवस्था में ले जाएगा। तबला, ढोल और इलेक्ट्रॉनिक धुनों का संगम आपको दिव्य संगीत के स्वरों में हिला देगा, महान भगवान शिव के व्यक्तित्व को जागृत करते हुए। शिव भजन डीजे के साथ, प्राचीन भक्ति और आधुनिक संगीत के मेल का अनुभव करें, जो शिव भक्तों के लिए आनंदमय और उद्गारवादी वातावरण बनाता है।
bhole dj songs: भोजपुरी लोक संगीत और समकालीन डीजे तत्वों के साथ झूमने के लिए तैयार हो जाइए, भोजे डीजे सॉंग्स के ज़बरदस्त धुनों के साथ। ये ऊर्जावान और जीवंत गाने परंपरागत भोजपुरी लोक संगीत और समकालीन डीजे तत्वों का पूर्ण मिश्रण हैं। चाहे विवाह की धूमधाम से लेकर उत्सवी समारोह या दोस्तों के साथ पार्टी हो, भोजे डीजे सॉंग्स आपको नाचने पर मजबूर करेंगे। ये गाने मनोहारी धुनों से लेकर आकर्षक तालों तक हर किसी को नाचने पर मजबूर करेंगे। इसलिए भोजे डीजे सॉंग्स के ज़बरदस्त तालों में झूमने के लिए तैयार हो जाइए,
भोले बाबा के ढोलक वाले भजन लिरिक्स, शिव जी के भजन हिंदी में लिखे हुए, भोले शंकर के प्राचीन भजन लिखित, भोले शिव जी के भजन, लिखे हुए भजन दिखाओ, शंकर जी के भजन कीर्तन, शिव भजन हिंदी PDF, फिल्मी शिव भजन लिरिक्स, शिव जी के भजन हिंदी में, शंकर जी के भजन लिखे हुए, New Shiv Bhajan, Hindi Shiv Song, Shiv Ji Ke Bhajan mp3 download, शिव शंकर को जिसने पूजा, भोले के नए भजन, भोले बाबा के सुपरहिट भजन, भोले के भजन सावन के, भोले बाबा के ढोलक वाले भजन लिरिक्स, भोले के भजन MP3, भोले के भजन डीजे में, भोले बाबा के सुपरहिट भजन Lyrics, भोले जी के भजन लिखित में, शिव जी का भजन, Shankar Ji Ke gana, हे भोले शंकर पधारो,