शिव जी के भजन लिरिक्स – lyrics of shiv bhajan

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1. भोले तेरे भक्तों को तेरा ही सहारा है भजन लिरिक्स

तर्ज – बाबुल का ये घर।

 

भोले तेरे भक्तों को,
तेरा ही सहारा है,
बाबा तेरे भक्तों को,
तेरा ही सहारा है।।

आशा निराशा ने,
घेरा परेशान हूँ,
कैसे बचूं इनसे,
आख़िर मैं इंसान हूँ,
तेरी दया के बिना ओ बाबा,
तेरी दया के बिना,
अपना ना गुज़ारा है,
बाबा तेरे भक्तों को,
तेरा ही सहारा है।।

मालिक तेरे जग का,
अंदाज़ निराला है,
भक्तो को पीना पड़ा,
यहाँ ज़हर का प्याला है,
पर वो कभी ना डरे ओ बाबा,
पर वो कभी ना डरे,
जिन्हे साथ तुम्हारा है,
बाबा तेरे भक्तों को,
तेरा ही सहारा है।।

किसको कहे अपना,
अपने भी बेगाने है,
फुर्सत नहीं इनको,
मतलब के दीवाने है,
प्रेमी अपने मिला ओ बाबा,
प्रेमी अपने मिला,
जो तुझको दुलारा है,
बाबा तेरे भक्तों को,
तेरा ही सहारा है।।

मीत बनो मेरे,
हमें तेरी जरुरत है,
अपनों के खातिर सुना,
तुम्हे फुर्सत ही फुर्सत है,
‘नंदू’ तेरे खातिर ओ बाबा,
‘नंदू’ तेरे खातिर,
किया सबसे किनारा है,
बाबा तेरे भक्तों को,
तेरा ही सहारा है।।

भोले तेरे भक्तों को,
तेरा ही सहारा है,
बाबा तेरे भक्तों को,
तेरा ही सहारा है।।

Singer – Upasana Mehta

2. अब सबकुछ सम्भालो भोलेनाथ मैं आया तेरे चरणों में

 

अब सबकुछ सम्भालो भोलेनाथ,
मैं आया तेरे चरणों में,
तेरे द्वार खड़ा हूँ लाचार,
बस जाओ मेरे कण कण में,
अब सबकुछ संभालो भोलेनाथ,
मैं आया तेरे चरणों में।।

जटा में तेरी गंग की धारा,
गले लिपटाए भोले सर्पो की माला,
त्रिनेत्रों से सबको देखे,
सब कहते उसे त्रिनयन वाला,
बस तुझसे लगाऊं भोले आस,
बस जाओ मेरे कण कण में,
अब सबकुछ संभालो भोलेनाथ,
मैं आया तेरे चरणों में।।

अमृत का मुझे मोह नहीं है,
तू विष दे मुझे वो भी प्रिय है,
शिव के जैसा इस दुनिया में,
और कोई भी दयालु नहीं है,
मेरे दिल में रमा है तेरा नाम,
मैं आया तेरे चरणों में,
अब सबकुछ संभालो भोलेनाथ,
मैं आया तेरे चरणों में।।

अब सबकुछ सम्भालो भोलेनाथ,
मैं आया तेरे चरणों में,
तेरे द्वार खड़ा हूँ लाचार,
बस जाओ मेरे कण कण में,
अब सबकुछ संभालो भोलेनाथ,
मैं आया तेरे चरणों में।।

Singer – Gajendra Pratap Singh

3. तेरे डमरू की धुन सुनके मैं काशी नगरी आई हूँ लिरिक्स

तर्ज – तेरी मुरली की धुन सुनने।

तेरे डमरू की धुन सुनके,
मैं काशी नगरी आई हूँ,
मेरे भोले ओ बम भोले,
मैं काशी नगरी आई हूँ।।

सुना है हमने ओ भोले,
तेरी काशी में मुक्ति है,
उसी मुक्ति को पाने को,
मैं काशी नगरी आई हूँ,
मेरे भोले ओ बम भोले,
मैं काशी नगरी आई हूँ।।

सुना है हमने ओ भोले,
तेरी काशी में गंगा है,
उसी गंगा में नहाने को,
मैं काशी नगरी आई हूँ,
मेरे भोले ओ बम भोले,
मैं काशी नगरी आई हूँ।।

सुना है हमने ओ भोले,
तेरी काशी में मंदिर है,
उसी मन्दिर में पूजा को,
मैं काशी नगरी आई हूँ,
मेरे भोले ओ बम भोले,
मैं काशी नगरी आई हूँ।।

सुना है हमने ओ भोले,
तेरी काशी में भक्ति है,
उसी भक्ति को पाने को,
मैं काशी नगरी आई हूँ,
मेरे भोले ओ बम भोले,
मैं काशी नगरी आई हूँ।।

तेरे डमरू की धुन सुनके,
मैं काशी नगरी आई हूँ,
मेरे भोले ओ बम भोले,
मैं काशी नगरी आई हूँ।।

गायक – प. प्रदीप जी मिश्रा।

4. डमरू वाले आजा तेरी याद सताए भजन लिरिक्स

 

डमरू वाले आजा,
तेरी याद सताए,
मेरा ये भरोसा,
कहीं टूट ना जाए,
छुपा कहाँ आजा भोलेनाथ,
डमरू वालें आजा,
तेरी याद सताए,
मेरा ये भरोसा,
कहीं टूट ना जाए।।

मन ये पुकारे दिल के सहारे,
नैना हमारे तेरा रस्ता निहारे,
हर पल विचारे,
छुपा कहाँ आजा भोलेनाथ,
डमरू वालें आजा,
तेरी याद सताए,
मेरा ये भरोसा,
कहीं टूट ना जाए।।

दिल कि ये धड़कन,
गीत तेरे गाये,
रोती है अखियाँ नीर बहाए,
कैसे समझाये,
छुपा कहाँ आजा भोलेनाथ,
डमरू वालें आजा,
तेरी याद सताए,
मेरा ये भरोसा,
कहीं टूट ना जाए।।

डमरू वाले आजा,
तेरी याद सताए,
मेरा ये भरोसा,
कहीं टूट ना जाए,
छुपा कहाँ आजा भोलेनाथ,
डमरू वालें आजा,
तेरी याद सताए,
मेरा ये भरोसा,
कहीं टूट ना जाए।।

स्वर – प्रदीप जी मिश्रा।
प्रेषक – रविन्द्र पटेल।
8085876424

5. शरण में हम तुम्हारे आ पड़े है भजन लिरिक्स

 

शरण में हम तुम्हारे आ पड़े है,
ओ भोले तेरे द्वारे आ पड़े है,
शरण में हम तुम्हारे आ पड़े हैं,
ओ बाबा तेरे द्वारे आ पड़े है।।

भगत के दिल को यूँ ना तोड़ देना
निराशा कर प्रभु ना छोड़ देना,
बहुत ही गम के मारे आ पड़े है,
शरण में हम तुम्हारे आ पड़े हैं,
ओ बाबा तेरे द्वारे आ पड़े है।।

हमें भी अपनी सेवा में लगा लो,
चरण का अपने सेवक तुम बना लो,
जगत से बेसहारे आ पड़े है,
शरण में हम तुम्हारे आ पड़े हैं,
ओ बाबा तेरे द्वारे आ पड़े है।।

फसी है नाव ‘शर्मा’ की निकालो,
सहारा देके ‘लक्खा’ को बचा लो,
लो झोली को पसारे आ पड़े है,
शरण में हम तुम्हारे आ पड़े हैं,
ओ बाबा तेरे द्वारे आ पड़े है।।

शरण में हम तुम्हारे आ पड़े है,
ओ भोले तेरे द्वारे आ पड़े है,
शरण में हम तुम्हारे आ पड़े हैं,
ओ बाबा तेरे द्वारे आ पड़े है।।

स्वर – लखबीर सिंह जी लख्खा।

6. कलयुग में फिर से आजा डमरू बजाने वाले लिरिक्स

कलयुग में फिर से आजा,
डमरू बजाने वाले,
दुःख दर्द सब मिटा जा,
डमरू बजाने वाले।।

विष पीके तुमने बाबा,
संसार को बचाया,
भैरव के रूप में भी,
महाकाल बनके आया,
दानव को फिर मिटा जा,
तांडव रचाने वाले,
कलयुग मे फिर से आजा,
डमरू बजाने वाले।।

दानव देव ऋषियों ने,
सबने है तुम्हे ध्याया,
संतो के लिए बाबा,
सातों धाम रचाया,
भक्तो को फिर जगा जा,
उज्जैन वाले बाबा,
कलयुग मे फिर से आजा,
डमरू बजाने वाले।।

कलयुग में फिर से आजा,
डमरू बजाने वाले,
दुःख दर्द सब मिटा जा,
डमरू बजाने वाले।।

गायक / प्रेषक – ऋतुराज महाराज।
7024874463

7. मेरे महाकाल आए है भजन लिरिक्स

तर्ज – बहारो फूल बरसाओ।

 

दीवानों फूल बरसाओ,
मेरे महाकाल आए है,
मेरे महाकाल आए हैं,
दीवानों आरती गाओ,
मेरे महाकाल आए हैं।।

गले में नाग की माला,
है ओढ़े हुए है मृगछाला,
नहाए हुए है भस्मी से,
जटा में गंग की धारा
बजे करताल डमरू की,
मेरे महाकाल आए हैं,
मेरे महाकाल आए हैं,
दीवानों फूल बरसाओ,
मेरे महाकाल आए हैं,
मेरे महाकाल आए हैं।।

खड़ी है प्रजा ये चौखट पर,
खड़े देवी देवता सारे,
चली भूत-प्रेत की टोली,
चले नंदीनाथ मस्ता कर,
सजी है गौरा महारानी,
मेरे महाकाल आए हैं,
मेरे महाकाल आए हैं,
दीवानों फूल बरसाओ,
मेरे महाकाल आए हैं,
मेरे महाकाल आए हैं।।

चौसठ योगिनी बावन भैरव,
असुर नाग किन्नर के है स्वामी,
खड़ी बारात द्वारे पे,
आई मैया हरसिद्धि महारानी,
गाई बारात ‘बिट्टू’ ने,
मेरे महाकाल आए हैं,
मेरे महाकाल आए हैं,
दीवानों फूल बरसाओ,
मेरे महाकाल आए हैं,
मेरे महाकाल आए हैं।।

दीवानों फूल बरसाओ,
मेरे महाकाल आए है,
मेरे महाकाल आए हैं,
दीवानों आरती गाओ,
मेरे महाकाल आए हैं।।

Singer – Bittu Maharaj
Upload By – Vasudev
9893384896

8. बाबा महाकाल तेरा सारा जग दीवाना है लिरिक्स

तर्ज – तुम तो ठहरे।

 

बाबा महाकाल तेरा,
सारा जग दीवाना है,
मैं भी दर पे आया हूँ,
छोड़कर जमाना है।।

दर्श मुझको दे देना,
आस ये लगी दिल में,
दर्श मैंने माँगा है,
माँगा ना खजाना है,
बाबा महांकाल तेरा,
सारा जग दीवाना है।।

बाबा तीनो लोको में,
तेरा लोक है भारी,
महाकाल लोक तेरा,
सबसे सुहाना है,
बाबा महांकाल तेरा,
सारा जग दीवाना है।।

आके तेरी चौखट पे,
‘प्रेमी’ हो गया पागल,
महाकाल मंदिर में,
अब मेरा ठिकाना है,
बाबा महांकाल तेरा,
सारा जग दीवाना है।।

बाबा महाकाल तेरा,
सारा जग दीवाना है,
मैं भी दर पे आया हूँ,
छोड़कर जमाना है।।

गायक – शुभम प्रजापत।
7999733255

9. मेरा भोला बड़ा मतवाला सोहे गले बीच सर्पों की माला

 

मेरा भोला बड़ा मतवाला,
सोहे गले बीच सर्पों की माला।।

माथे चन्दा सुहाए,
जटा गंगा बहाये,
कमर बांधे हुए मृगछाला,
मेरा भोला बडा मतवाला।।

खाते भंगिया धतूर,
करें नशा भरपूर,
समुद्र मंथन का विष पीने वाला,
मेरा भोला बडा मतवाला।।

रहे परबत कैलाश,
गौरा मइया के साथ,
गोद में बैठे गणपति लाला,
मेरा भोला बडा मतवाला।।

मेरा भोला बड़ा मतवाला,
सोहे गले बीच सर्पों की माला।।

गायक – हरिवंश प्रताप।
8765674570

10. जब से देखी सूरत मैंने महाकाल की लिरिक्स

 

जब से देखी सूरत,
मैंने महाकाल की,
दुनिया बदल ही गयी,
दुनिया बदल ही गयी।।

उज्जैन की धरती पे,
बसे महाकाल है,
देते सहारा सबको,
वो कालों के काल है,
है पायी भस्मि जबसे,
मैंने महाकाल की,
दुनिया बदल ही गयी,
दुनिया बदल ही गयी।।

शिवरात्रि का पर्व है,
उज्जैन धाम है,
हर एक भगत की,
ज़ुबा पे महाकाल है,
हो करके भक्ति शिवशंकर,
और पार्वती की,
दुनिया बदल ही गयी,
दुनिया बदल ही गयी।।

जब उज्जैन मैं जाऊँ,
दर्शन तेरा मैं पाऊँ,
सब कष्टों को भुलाकर,
सुख संतोष कमाऊ।।

जब से देखी सूरत,
मैंने महाकाल की,
दुनिया बदल ही गयी,
दुनिया बदल ही गयी।। s

Singer – Gajendra Pratap Singh

lyrics of shiv bhajan सदा ही भक्तों के मनोहारी होते हैं। mahakal bhajan lyrics, shiva bhajan lyrics, shiv ji ke bhajan lyrics और sawan bhajan lyrics आसानी से उपलब्ध होते हैं। प्रदीप मिश्रा का शिव भजन lyrics “शिव भजन सांग” भी बहुत पसंद किया जाता है। शिव भजनों को पढ़ने के लिए shiv bhajan in hindi book भी उपलब्ध होती हैं जो आपकी आसानी से उपलब्ध होती हैं। bhole nath ke bhajan lyrics भजनों के ध्वनि आपको शांति और सुकून का अनुभव करवाते हैं।

भोले बाबा के ढोलक वाले भजन लिरिक्स, शिव जी के भजन हिंदी में लिखे हुए, भोले शंकर के प्राचीन भजन लिखित, भोले शिव जी के भजन, लिखे हुए भजन दिखाओ, शंकर जी के भजन कीर्तन, शिव भजन हिंदी PDF, फिल्मी शिव भजन लिरिक्स, शिव जी के भजन हिंदी में, शंकर जी के भजन लिखे हुए, New Shiv Bhajan, Hindi Shiv Song, Shiv Ji Ke Bhajan mp3 download, शिव शंकर को जिसने पूजा, भोले के नए भजन, भोले बाबा के सुपरहिट भजन, भोले के भजन सावन के, भोले बाबा के ढोलक वाले भजन लिरिक्स, भोले के भजन MP3, भोले के भजन डीजे में, भोले बाबा के सुपरहिट भजन Lyrics, भोले जी के भजन लिखित में, शिव जी का भजन, Shankar Ji Ke gana, हे भोले शंकर पधारो,

Leave a Comment