बड़े नाज़ुक हैं मेरे हालात कन्हैया भजन लिरिक्स
(krishna bhagwan ke bhajan)
बड़े नाज़ुक हैं मेरे हालात कन्हैया मेरी लाज रखना,
कहलाते हो तुम दीनानाथ कन्हैया मेरी लाज रखना
कन्हैया मेरी लाज रखना !
हमको ठगा है अपनों ने ही लूट लिया है सपनों ने ही,
मेरी कुछ भी नहीं है औकात कन्हैया मेरी लाज रखना,
कन्हैया मेरी लाज रखना !
उलझन भी अब बढ़ती जाए हालत भी अब बिगड़ती जाए
मेरे बस में नहीं है अब ये बात कन्हैयाँ मेरी लाज रखना,
कन्हैया मेरी लाज़ रखना !
मेरी बिगड़ी बात बना दो खुशियों से जीवन महका दो
चाहू इतनी सी बस सौगात कन्हैया मेरी लाज रखना
कन्हैया मेरी लाज़ रखना !
है अनमोल ये लाज का गहना इसके बिना बेकार है जीना
मोहित दिल के हैं ये जज़्बात कन्हैया मेरी लाज रखना
कन्हैया मेरी लाज़ रखना !
बड़े नाज़ुक हैं मेरे हालात कन्हैया मेरी लाज रखना
कहलाते हो तुम दीनानाथ, कन्हैया मेरी लाज रखना
कन्हैया मेरी लाज रखना !
तेरे बिन जाए कहां ओ सांवरे लिरिक्स | krishna bhagwan ke bhajan
भटकते रहेंगे हम तो होके बावरे,
तेरे बिन जाए कहां ओ सांवरे !
तेरे भरोसे हमने ये जग छोड़ा,
ओ निर्मोही हमसे क्यों मुख मोड़ा,
विरह जला ना डाले बन आग रे,
तेरे बिन जाए कहां ओ सांवरे !
तुमने बुलाया हमें बंसी बजाके,
हम चले आये कितने सपने सजा के,
नटखट कन्हैया ऐसे मत भाग रे,
तेरे बिन जाए कहां ओ सांवरे !
शरद ऋतु में जो वही दिन आएंगे,
वादा किया था तुमने रास रचाएंगे,
चंदा की चांदनी में रच रास रे,
तेरे बिन जाए कहां……
तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी,
कन्हैया की राहों में आकर तो देखो,
चले आएंगे वो बांके बिहारी,
दिल से उन्हें तुम बुला के तो देखो !
हम हैं तुम्हारे मोहन तू भी हमारा है,
तेरा ही सहारा हमें तेरा ही सहारा है,
ओ श्याम शरण में ले लो यही आस रे,
तेरे बिन जाए कहां……
कन्हैया रे तेरे बिना भी क्या जीना लिरिक्स | krishna bhagwan ke bhajan
कन्हैया रे तेरे बिना भी क्या जीना,
ये नाता टूटे ना क्यों हमसे रूठे ना
तेरे बिना ये गोकुल सुना,
तेरे बिना भी क्या जीना !
बचपन से तूने प्रीत लगायी,
प्रीत लगाके कान्हा क्यों बिसराई
क्यों हम से रूठे ना क्यों हम से बोले ना
तेरे बिना ये गोकुल सुना,
तेरे बिना भी क्या जीना !
ग्वाल पुकारे गौये निहारे,
जमुना तट पे रस्ता निहारे
गोकुल की गलियों में मधुबन की गलियों में
तेरे बिना ये गोकुल सुना,
तेरे बिना भी क्या जीना !
कन्हैया रे तेरे बिना भी क्या जीना,
ये नाता टूटे ना क्यों हमसे रूठे ना
तेरे बिना ये गोकुल सुना
कन्हैया रे तेरे बिना भी क्या जीना,
ये नाता टूटे ना क्यों हमसे रूठे ना
तेरे बिना ये गोकुल सुना,
तेरे बिना भी क्या जीना !
कन्हैया कन्हैया तुझे आना पड़ेगा लिरिक्स | krishna bhagwan ke bhajan
कन्हैया कन्हैया तुझे आना पड़ेगा,
वचन गीता वाला निभाना पड़ेगा !!
गोकुल में आया मथुरा में आ,
छवि प्यारी प्यारी कहीं तो दिखा,
अरे साँवरे देख आ के ज़रा,
सूनी सूनी पड़ी है तेरी द्वारिका,
कन्हैया कन्हैया तुझे आना पड़ेगा !!
जमुना के पानी में हलचल नहीं,
मधुबन में पहला सा जलथल नहीं,
वही कुंज गलियाँ वही गोपियाँ,
छनकती मगर कोई गागर नहीं,
कन्हैया कन्हैया तुझे आना पड़ेगा !!
कोई तेरी गैयाँ का वाली नहीं,
अमानत यह तेरी संभाली नहीं,
कई कंस भारत मे पैदा हुए,
कपट से कोई घर भी खाली नहीं,
कन्हैया कन्हैया, तुझे आना पड़ेगा !!
कन्हैया कन्हैया, तुझे आना पड़ेगा,
वचन गीता वाला निभाना पड़ेगा !!
गोपाल मुरलिया वाले लिरिक्स | krishna bhagwan ke bhajan
गोपाल मुरलिया वाले नंदलाल मुरलिया वाले,
हे गोपाल मुरलिया वाले नंदलाल मुरलिया वाले,
श्री राधा जीवन नीलमणि, गोपाल मुरलिया वाले,
गोपाल मुरलिया वाले नंदलाल मुरलिया वाले,
श्री राधा जीवन नीलमणि, गोपाल मुरलिया वाले,
जिन्हे देखने के लिए हम, जिए जा रहे हैं,
वे परदे पे परदा, किए जा रहे हैं,
मैं मर तो लिया होता, कब का मुरारी,
तेरे वादे सहारा लिए जा रहे है !
उठालोगे पर्दा, कभी रहम खाकर,
इसी आस पे हम जिए जा रहे,
मेरी ज़िंदगानी, अमानत है तेरी,
तेरे नाम अर्पण, किए जा रहे है !
कन्हैया मेरा दिल, हिफाजत से रखना,
तुम्हे अपना समझकर, दिए जा रहे है,
गोपाल मुरलिया-वाले नंदलाल मुरलिया वाले,
श्री राधा जीवन नीलमणि,गोपाल मुरलिया-वाले,
गोपाल मुरलिया-वाले नंदलाल मुरलिया वाले,
गोपाल मुरलिया-वाले नंदलाल मुरलिया वाले,
श्री राधा जीवन नीलमणि, गोपाल मुरलीया वाले,
गोपाल मुरलिया-वाले नंदलाल मुरलिया वाले,
श्री राधा जीवन नीलमणि, गोपाल मुरलिया-वाले !