हनुमान जी के भजन लिखित में
आ लौट के आजा हनुमान, तुम्हे श्री राम बुलाते हैं।
जानकी के बसे तुममे प्राण, तुम्हे श्री राम बुलाते हैं॥
लंका जला के सब को हरा के तुम्ही खबर सिया की लाये।
पर्वत उठा के संजीवन ला के तुमने लखन जी बचाए।
हे बजरंगी बलवान, तुम्हे हम याद दिलाते हैं॥
पहले था रावण एक ही धरा पे, जिसको प्रभु ने संघारा।
तुमने सवारे थे काज सारे, प्रभु को दिया था सहारा।
जग में हे वीर सुजान भी तेरे गुण गाते हैं॥
है धरम संकट में धर्म फिर से, अब खेल कलयुग ने खेले।
हैं लाखों रावण अब तो यहाँ पे, कब तक लड़े प्रभु अकेले।
जरा देख लगा के ध्यान, तुम्हे श्री राम बुलाते हैं॥
है राम जी बिन तेरे अधूरे, अनजानी माँ के प्यारे।
भक्तो के सपने करने को पूरे, आजा पवन के दुलारे।
करने जग का कल्याण, तुम्हे श्री राम बुलाते हैं॥
हनुमान जी के भजन लिखित में एक अद्भुत और पवित्र भाव समाहित होता है। इन भजनों की धुन में लहराती भक्ति और देवों की कृपा का अनुभव होता है। हर एक भक्त को हनुमान जी के भजन कीर्तन का आनंद अपने मन में महसूस होता है। अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में हर रोज़ यह उत्सव चले, तो आप top 10 hanuman bhajan mp3 download – mr jatt डाउनलोड कर सकते हैं,। यहां आप नए हनुमान जी के भजन और सुपरहिट भजन का पीडीएफ़ भी प्राप्त कर सकते हैं। इस उत्कृष्ट संग्रह में हनुमान जी के भजन कीर्तन लिखित है, जो आपकी आत्मा को प्रफुल्लित करेगा।
jai shree ram