ढोलक भजन लिरिक्स – Dholak dholak wale bhajan

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1. बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए लिरिक्स

बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए,
आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,
बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए ॥

बच्चो से मईया कभी रूठ भी जाये तू,
मानती है मईया मनाने वाला चाहिए,
आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,
बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए ॥

सारे बोलो जय माता दी,
करो सहाई जय माता दी,
श्री बाण गंगा जय माता दी,
पानी ठंडा जय माता दी,
गोते लालो जय माता दी,
मल मल नहालो जय माता दी,
जयकारे लालो जय माता दी,
सारे बोलो जय माता दी,
आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,
बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए ॥

रुखा सुखा जैसा भी भोग जो लगाएगा,
खाती है मईया खिलाने वाला चाहिए,
आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,
बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए ॥

माँ चरण पादुका जय माता दी,
तुम सिर को झुकाओ जय माता दी,
जय दर्शन देगी जय माता दी,
फिर कटे चौरासी जय माता दी,
बेटी भी बोले जय माता दी,
बेटा भी बोले जय माता दी,
बहु भी बोले जय माता दी,
सासु भी बोले जय माता दी,
आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,
बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए ॥

मईया जी को लाल चुनर चोला बड़ा प्यार है,
सजती है मईया सजाने वाला चाहिए,
आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,
बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए ॥

माँ तुम्हे बुलाये जय माता दी,
माँ किरपा बरसाए जय माता दी,
माँ भाग सवारे जय माता दी,
माँ पार उतरे जय माता दी,
माँ ज्वाला देवी जय माता दी,
माँ माँ चिंतापूर्ण जय माता दी,
माँ नैना देवी जय माता दी,
माँ कालका रानी जय माता दी,
आती है मईया बुलाने वाला चाहिए ॥

मईया के हरदम भरे ही भंडारे है,
भरती है झोलीया फ़ैलाने वाला चाहिए,
आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,
बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए ॥

सारे बोलो जय माता दी,
करो सहाई जय माता दी,
श्री बाण गंगा जय माता दी,
पानी ठंडा जय माता दी,
गोते लालो जय माता दी,
मल मल नहालो जय माता दी,
जयकारे लालो जय माता दी,
सारे बोलो जय माता दी,
आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,
बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए ॥

2.जरा फुल बिछादो आँगन में मेरी मैया आने वाली है लिरिक्स

जरा फुल बिछादो आँगन में मेरी मैया आने वाली है
मेरी मैया आने वाली है मेरी मैया आने वाली है
जरा फुल बिछादो आँगन में मेरी मैया आने वाली है

कोई मैया की पायल ले आयो
कोई मैया के बिछुए ले आओ
सब मैया की जय जयकर करो
मेरी मैया आने वाली है
जरा फुल बिछादो आँगन में
मेरी मैया आने वाली है

कोई मैया के कंगन ले आओ
कोई मैया की चूड़ी ले आओ
सब मैया की जय जयकार करो
मेरी मैया आने वाली है
जरा फुल बिछादो आँगन में
मेरी मैया आने वाली है

कोई मैया के कुंडल ले आओ
कोई मैया के झुमके ले आओ
सब मैया की जय जयकार करो
मेरी मैया आने वाली है
जरा फुल बिछादो आँगन में
मेरी मैया आने वाली है

कोई मैया की बिंदिया ले आओ
कोई मैया का टिका ले आओ
सब मैया की जय जयकार करो
मेरी मैया आने वाली है
जरा फुल बिछादो आँगन में
मेरी मैया आने वाली है

कोई हल्वा पूरी ले आओ
कोईध्वजा नारियल ले आओ
सब मैया की जय जयकार करो
मेरी मैया आने वाली है
जरा फुल बिछादो आँगन में
मेरी मैया आने वाली है

इन्हें भी पढ़ें

3. ओ मैया तेरा सोलह श्रृंगार लिरिक्स

O MAIYA TERA SOLHA SHRINGAR BHAJAN LYRICS

ओ मैया तेरा सोलह श्रृंगार,
ओ मैया, तेरा सोलह श्रृंगार,
बिंदिया तेरी लाल है,
माँ टीका तेरा लाल है,
ओ मैया सिंदूरा तेरा लाल है,
ओ मैया तेरा सोलह श्रृंगार,
ओ मैया, तेरा सोलह श्रृंगार…..

बाली तेरी लाल है माँ,
झुमके तेरे लाल है,
ओ मैया नथनी का रंग लाल है,
ओ मैया तेरा सोलह श्रृंगार,
ओ मैया, तेरा सोलह श्रृंगार…..

चूड़ी तेरी लाल है माँ,
मेहंदी तेरी लाल है,
ओ मैया साड़ी का रंग लाल है,
ओ मैया तेरा सोलह श्रृंगार,
ओ मैया, तेरा सोलह श्रृंगार…..

लहंगा तेरा लाल है माँ,
जम्फर तेरा लाल है,
ओ मैया चुनरी का रंग लाल है,
ओ मैया तेरा सोलह श्रृंगार,
ओ मैया, तेरा सोलह श्रृंगार…..

बिछुए तेरे लाल है माँ,
पायल तेरी लाल है,
ओ मैया महावर का रंग लाल है,
ओ मैया तेरा सोलह श्रृंगार,
ओ मैया, तेरा सोलह श्रृंगार…..

हलवा तेरा लाल है माँ,
पूरी तेरी लाल है,
ओ मैया मेवे का रंग लाल है,
ओ मैया तेरा सोलह श्रृंगार,
ओ मैया, तेरा सोलह श्रृंगार…..

ढोलक तेरे लाल है माँ,
छैने तेरे लाल हैं,
ओ मैया भक्तों का रंग लाल है,
ओ मैया तेरा सोलह श्रृंगार,
ओ मैया, तेरा सोलह श्रृंगार…..

4. मैया अमर करो सिंदूर सुहागन बर मांगे

Maiya amar karo sindur suhagan var mange

मैया अमर करो सिंदूर सुहागन बर मांगे

अमर रहे मेरे माथे की बिंदिया
मांग भरू भरपूर सुहागन वर मांगे
मैया अमर करो सिंदूर

अमर रहे मेरे नैनो का कजरा
अंखियों से बरसे नूर सुहागन वर मांगे
मैया अमर करो सिंदूर

अमर रहे मेरे हाथों की चूड़ियां
खनखन बाजे जरूर सुहागन वर मांगे
मैया अमर करो सिंदूर

अमर करो मेरी गोदी का लगाना
अंगना खेले जरूर सुहागन वर मांगे
मैया अमर करो सिंदूर

5. जागो मईया जी जगाने वाले आ गये लिरिक्स

Jaago Maiya Ji Jagane Wale Lyrics, Mata Rani Bhajan

जागो मैया जी,
जगाने वाले आ गये,
जय गाने वाले आ गये,
मां तेरे दीवाने आ गये,
जागो मैया जी,
जगाने वाले आ गये,
जय गाने वाले आ गये,
मां तेरे दीवाने आ गये।

चुपके चुपके गई बाजार,
बिंदिया ले आई लालो लाल,
लाओ मैया जी,
लगाने वाले आ गये,
जागो मैया जी,
जगाने वाले आ गये।

चुपके चुपके गई बाजार,
चुनरी लाई लालो लाल,
ओढ़ो मैया जी,
उढाने वाले आ गये,
जागो मैया जी,
जगाने वाले आ गये।

चुपके चुपके गई बाजार,
हलवा लाई मेवेदार,
खाओ मैया जी,
खिलाने वाले आ गये,
जागो मैया जी,
जगाने वाले आ गये।

चुपके चुपके गई बाजार,
लाई पायल घुंगरू दार,
पाओ मैया जी,
पहनाने वाले आ गये,
जागो मैया जी,
जगाने वाले आ गये।

भजनों के माध्यम से हम अपने मन को शांत रख सकते हैं और भगवान के नाम का जप कर सकते हैं। ढोलक भजन भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा हैं और ये भजन साधारणतया किसी खास अवसर पर गाये जाते हैं। ढोलक भजन लिरिक्स में उत्साह भरा होता हैं जो हमारे जीवन में नया जोश देते हैं। इस लेख में, हम आपको ढोलक भजन लिरिक्स के बारे में विस्तार से बताएंगे।

हम आपको डायरी हिंदी लिरिक्स, कृष्णा, गणेश और माता रानी के ढोलक भजन लिरिक्स पेश करेंगे ताकि आप इन भजनों के लिरिक्स का आनंद ले सकें।

ढोलक भजन लिरिक्स | ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स | डायरी हिंदी लिरिक्स ढोलक भजन लिरिक्स | dholak wale bhajan lyrics | krishna dholak bhajan lyrics | ganesh dholak bhajan lyrics | dholak mata bhajan lyrics | dholak par bhajan lyrics | ढोलक भजन लिरिक्स इन हिंदी | ढोलक भजन लिरिक्स mata rani | देसी भजन | डांस भजन | माता रानी के भजन

Leave a Comment