ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स | Dholak Bhajan Lyrics In Hindi
रामा रामा रटते रटते, बीती रे उमरिया – भजन (Rama Rama Ratate Ratate)
रामा रामा रटते रटते,
बीती रे उमरिया ।
रघुकुल नंदन कब आओगे,
भिलनी की डगरिया ॥
मैं शबरी भिलनी की जाई,
भजन भाव ना जानु रे ।
राम तेरे दर्शन के हित,
वन में जीवन पालूं रे ।
चरणकमल से निर्मल करदो,
दासी की झोपड़िया ॥
॥ रामा रामा रटते रटते..॥
रोज सवेरे वन में जाकर,
फल चुन चुन कर लाऊंगी ।
अपने प्रभु के सन्मुख रख के,
प्रेम से भोग लगाऊँगी ।
मीठे मीठे बेरों की मैं,
भर लाई छबरिया ॥
॥ रामा रामा रटते रटते..॥
श्याम सलोनी मोहिनी मूरत,
नैयनो बीच बसाऊंगी ।
सुबह शाम नित उठकर मै तो,
तेरा ध्यान लगाऊँगी ।
पद पंकज की रज धर मस्तक,
जीवन सफल बनाउंगी ।
अब क्या प्रभु जी भूल गए हो,
दासी की डगरिया ॥
॥ रामा रामा रटते रटते..॥
नाथ तेरे दर्शन की प्यासी,
मैं अबला इक नारी हूँ ।
दर्शन बिन दोऊ नैना तरसें,
सुनलो बहुत दुखारी हूँ ।
हरी रूप में दर्शन देदो,
डालो एक नजरिया ॥
॥ रामा रामा रटते रटते..॥
रामा रामा रटते रटते,
बीती रे उमरिया ।
रघुकुल नंदन कब आओगे,
भिलनी की डगरिया ॥
मनिहारी का भेस बनाया
मनिहारी का भेस बनाया
श्याम चूड़ी बेचने आया
छलिया का भेस बनाया
श्याम चूड़ी बेचने आया
झोली कंधे धरी इसमें चूड़ी भरी
गलियों में शोर मचाया
श्याम चूड़ी बेचने आया
राधा ने सुनी ललिता से कही
मोहन को तुरत बुलाया
श्याम चूड़ी बेचने आया
चूड़ी लाल नहीं पहनु
चूड़ी हरी नहीं पहनु
मुझे श्याम रंग है भाया
श्याम चूड़ी बेचने आया
राधा पहनन लगी
श्याम पहनने लगे
राधा ने हाथ बढाया
श्याम चूड़ी बेचने आया
राधा कहने लगी
तुम हो छलिया बड़े
धीरे से हाथ दबाया
श्याम चूड़ी बेचने आया
मनिहारी का भेस बनाया
श्याम चूड़ी बेचने आया
छलिया का भेस बनाया
श्याम चूड़ी बेचने आया
ढोलक बाज रही मंदिर में, हमारो मन शंकर से लाग्यो।
ढोलक बाज रही मंदिर में, हमारो मन शंकर से लाग्यो।
शंकर से लाग्यो हमारो मन शंकर से लाग्यो।
ढोलक बाज रही मंदिर में, हमारो मन शंकर से लाग्यो।
कहां से आए शिव शंकर जी कहां से आए हनुमान।
कैलाश से शिव शंकर आए सालासर हनुमान।
ढोलक बाज रही मंदिर में, हमारो मन शंकर से लाग्यो।
ढोलक बाज रही मंदिर में, हमारो मन शंकर से लाग्यो।
कहां पर उतरे शिव शंकर जी कहां पर यह हनुमान।
मंदिर में उतरे शिव शंकर जी चरणों में हनुमान।
ढोलक बाज रही मंदिर में, हमारो मन शंकर से लाग्यो।
ढोलक बाज रही मंदिर में, हमारो मन शंकर से लाग्यो।
क्या तो पहने शिव शंकर जी क्या पहने हनुमान।
मृग छाला पहने शिव शंकर लाल लंगोटा हनुमान।
ढोलक बाज रही मंदिर में, हमारो मन शंकर से लाग्यो।
ढोलक बाज रही मंदिर में, हमारो मन शंकर से लाग्यो।
मैया मैंने दो दो कुल अपनाए
ओ मैया मैंने दो दो कुल अपनाए,
तन मन धन सब कर दिया अर्पण वह मेरे ना हो पाए,
ओ मैया मैंने दो दो कुल अपनाए….
एक कुल में मैंने जन्म लिया है,
बीस बरस वहां मैंने बिताऐ,
ऐसे हो गए वह निर्मोही भेज के देश पराए,
ओ मैया मैंने दो दो कुल अपनाएं….
एक कुल में मैं ब्याह के आई,
सब अनजाने मैंने अपनाए,
तन मन धन से करी है सेवा सबके हुक्म बजाएं,
ओ मैया मैंने दो दो कुल अपनाए…..
बेटी से फिर बहू बनी में,
मां बनकर मैंने लाड लड़ाए,
मेरे मन की कोई सुने ना नैना नीर बहाए,
ओ मैया मैंने दो दो कुल अपनाए…..
मां बाबुल का मान बढ़ाया,
सास ससुर का वंश चलाया,
जब मां मुझको पड़ी जरूरत लगने लगे पराए,
ओ मैया मैंने दो दो कुल अपनाए….
हर बेटी की यही कहानी,
यूं तो है यह सदियों पुरानी,
बहुत तो घर की होती लक्ष्मी कोई क्यों ना लाड लड़ाए,
ओ मैया मैंने दो दो कुल अपनाए……
बंसी वाले ये क्या हो रहा है
बंसी वाले ये क्या हो रहा है,
मुरली वाले ये क्या हो रहा है,
पाप हंसता धर्म रो रहा है….
कोई समझे ना भगवन क्या है,,
कोई समझे ना इंसान क्या है,
अब तो भगवन भी बिकने लगा है,
पाप हंसता धर्म रो रहा है…..
कोई समझे ना माता पिता को,
कोई समझे ना भाई बहन को,
रिश्ता नाता खत्म हो रहा है,
पाप हंसता धर्म रो रहा है…..
कैसा आया है कलयुग जमाना,
मेरे भगवन हमको बचाना,
इस कलुग में क्या हो रहा है,
पाप हंसता धर्म रो रहा है…..
टेर सुन ले मुरलिया वाले,
अब तो हम है तेरे हवाले,
मेरे आंसू बहे जा रहे है,
पाप हंसता धर्म रो रहा है…..
मिलन आज तक था हमारा तुम्हारा
मिलन आज तक था हमारा तुम्हारा,
रही ज़िन्दगी तो मिलेंगे दोबारा,
रही ज़िन्दगी तो मिलेंगे दोबारा,
मिलन आज तक था हमारा तुम्हारा।।
अरमानो के दिप जले है,
हमको सच्चे भक्त मिले है,
फिर कब मिलेगा ऐसा नजारा,
रही ज़िन्दगी तो मिलेंगे दोबारा,
मिलन आज तक था हमारा तुम्हारा।।
सब भक्तो से मेरा कहना,
भूल चूक की माफ़ी देना,
तुमसे बिछुड़ना ना हमको गवारा,
रही ज़िन्दगी तो मिलेंगे दोबारा,
मिलन आज तक था हमारा तुम्हारा।।
कथा श्रवण को भूल ना जाना,
प्रभु चरणों में ध्यान लगाना,
इसी से बनेगा मुकद्दर तुम्हारा,
रही ज़िन्दगी तो मिलेंगे दोबारा,
मिलन आज तक था हमारा तुम्हारा।।
मिलन आज तक था हमारा तुम्हारा,
रही ज़िन्दगी तो मिलेंगे दोबारा,
रही ज़िन्दगी तो मिलेंगे दोबारा,
मिलन आज तक था हमारा तुम्हारा।।
तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे ,बलिहार प्यारे जू
तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे ,बलिहार प्यारे जू,
तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे ,बलिहार प्यारे जू,
तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे ……
तेरे बाल बड़े घुंगराले ,बादल जो कारे कारे,॥
तेरी मोर मुकट लटकनिया पे बलिहार प्यारे जू,
तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे …..
तेरी चाल अजब मतवाली लगती है प्यारी प्यारी॥
तेरी पायल की झंकार पे बलिहार प्यारे जू,
तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे …..
तेरे संग में राधा प्यारी लगती है सबसे नियारी॥
इस युगल छवि पे मे जाऊ बलिहार प्यारे जू
तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे …..
तेरे नयन बड़े मतवारे मटके है कारे कारे॥
तेरी तिरछी सी चितवनिया पे बलिहार प्यारे जू
तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे …..
इन्हें भी पढ़ें
- अम्बे तू है जगदम्बे काली || ambe tu hai jagdambe kali lyrics in hindi
- जन मानस में गुंज रहा है, जय श्री राम: भजन || Jan Manas Mein Goonj Raha Hai Jai Shri Ram
- 50 शिव जी के भजन हिंदी में
- भोले बाबा के भजन लिखित में
- शंकर जी के भजन
संगीत एक सामान्य भाषा माना जाता है जो मानवों को उनके आंतरिक आत्मा और धर्म से जोड़ता है। भजन, भक्तिपूर्ण गाने, अहम हिस्सा हैं हिंदू धर्म में जो भगवान की भक्ति में गीतों के रूप में गाए जाते हैं। ढोलक, एक टैबला जैसा वाद्य उपकरण, जो भजन के गीतों को अधिक सुरीला बनाता है।
ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स वाकई मधुर और सुरीले होते हैं। इन लिरिक्स को सुनते हुए आप अपने मन को शांत कर सकते हैं और भगवान की भक्ति में खो जाते हैं। ढोलक भजन लिरिक्स वास्तव में आपके जीवन को एक नया स्तर देते हैं जो आपको भगवान की ओर करीब ले जाता है।
अगर आप ढोलक भजन लिरिक्स की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए कुछ अच्छे विकल्प हैं। डायरी हिंदी लिरिक्स ढोलक भजन लिरिक्स की एक अच्छी सूची प्रदान करती है जो आपको ढोलक पर गाए जाने वाले भजनों के लिरिक्स के बारे में जानकारी देती है। इसमें गणेश ढोलक भजन लिरिक्स, ढोलक माता भजन लिरिक्स, कृष्णा ढोलक भजन लिरिक्स और ढोलक मंजीरा वाले भजन लिरिक्स शामिल हैं।
ढोलक भजनों में सुनने वाले लोगों को भगवान की भक्ति का अनुभव होता है। ढोलक की ताल के साथ गाये जाने वाले भजन उत्साह और धैर्य दोनों को देते हैं। इन भजनों की रचना धार्मिक लेखकों द्वारा की जाती है, जो अपनी धार्मिक आस्था को अपने लेखों के माध्यम से व्यक्त करते हैं।
Dholak bhajan lyrics गीतों को सुनने वालों को आंतरिक शांति देते हैं और उन्हें एक साथ होने और भगवान की भक्ति में लीन होने का अनुभव कराते हैं। यह एक अद्भुत अनुभव होता है जो लोगों को धार्मिकता में अधिक गहराई लाने में मदद करता है।
सामान्य रूप से, ढोलक भजन लिरिक्स धार्मिक समारोहों, संगीत कार्यक्रमों और मंदिरों में सुनाए जाते हैं। लेकिन आजकल इन भजनों को सामान्य घरों में भी सुना जाता है जो इनके पाठकों को इन भजनों का आनंद लेने में मदद करता है। इन लिरिक्स में आमतौर पर धार्मिक महापुरुषों के जीवन की कहानियां, उनके अद्भुत कर्म और उनकी आस्था पर विवरण होते हैं। यह भजन लिरिक्स उन लोगों के लिए भी उपयोगी होते हैं जो धार्मिक समय बिताना चाहते हैं।
ढोलक भजनों में कई भक्तिमय गाने होते हैं जो अपनी खासियत से लोगों को आकर्षित करते हैं। गणेश ढोलक भजन लिरिक्स, ढोलक माता भजन लिरिक्स, कृष्णा ढोलक भजन लिरिक्स और ढोलक मंजीरा वाले भजन लिरिक्स इनमें से कुछ उदाहरण हैं। ये भजन लिरिक्स आमतौर पर हिंदी में लिखे जाते हैं, लेकिन कुछ भजन लिरिक्स अंग्रेजी और अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध होते हैं।