bhajan of krishna lyrics

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

bhajan of krishna: भजन भक्ति गीत हैं जो सदियों से भारतीय संस्कृति का हिस्सा रहे हैं। ये गीत विभिन्न देवताओं की स्तुति में गाए जाते हैं और उनके प्रति अपनी भक्ति व्यक्त करने का एक तरीका है। विभिन्न देवताओं में से, भगवान कृष्ण हिंदू धर्म में सबसे व्यापक रूप से पूजे जाने वाले और पूजनीय देवताओं में से एक हैं। कृष्ण के भजन (bhajan of krishna) पीढ़ियों से गाए और संजोए गए हैं, और यह परंपरा आज भी जारी है।

1. मनिहारी का भेस बनाया

 

मनिहारी का भेस बनाया
श्याम चूड़ी बेचने आया
छलिया का भेस बनाया
श्याम चूड़ी बेचने आया

झोली कंधे धरी इसमें चूड़ी भरी
गलियों में शोर मचाया
श्याम चूड़ी बेचने आया

राधा ने सुनी ललिता से कही
मोहन को तुरत बुलाया
श्याम चूड़ी बेचने आया

चूड़ी लाल नहीं पहनु
चूड़ी हरी नहीं पहनु
मुझे श्याम रंग है भाया
श्याम चूड़ी बेचने आया

राधा पहनन लगी
श्याम पहनने लगे
राधा ने हाथ बढाया
श्याम चूड़ी बेचने आया

राधा कहने लगी
तुम हो छलिया बड़े
धीरे से हाथ दबाया
श्याम चूड़ी बेचने आया

मनिहारी का भेस बनाया
श्याम चूड़ी बेचने आया
छलिया का भेस बनाया
श्याम चूड़ी बेचने आया

2. श्री कृष्ण भजन – छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल

 

छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल
छोटो सो मेरो मदन गोपाल
आगे आगे गैया पीछे पीछे ग्वाल
बिच में मेरो मदन गोपाल
छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल

कारी कारी गैया गोरे गोरे ग्वाल
श्याम बरन मेरो मदन गोपाल
छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल

घास खाए गैया दूध पिवे ग्वाल
माखन खावे मेरो मदन गोपाल
छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल

छोटी छोटी लकुटी छोटे छोटे हाथ
बंसी बजावे मेरो मदन गोपाल
छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल

छोटी छोटी सखिया मधुबन बाग
रास रचावे मेरो मदन गोपाल
छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल

3. श्री कृष्ण भजन – बड़े नाज़ुक हैं मेरे हालात कन्हैया भजन लिरिक्स

 

बड़े नाज़ुक हैं मेरे हालात कन्हैया मेरी लाज रखना,
कहलाते हो तुम दीनानाथ कन्हैया मेरी लाज रखना
कन्हैया मेरी लाज रखना !

हमको ठगा है अपनों ने ही लूट लिया है सपनों ने ही, मेरी कुछ भी नहीं है औकात कन्हैया मेरी लाज रखना,
कन्हैया मेरी लाज रखना !

उलझन भी अब बढ़ती जाए हालत भी अब बिगड़ती जाए

मेरे बस में नहीं है अब ये बात कन्हैयाँ मेरी लाज रखना,
कन्हैया मेरी लाज़ रखना !

मेरी बिगड़ी बात बना दो खुशियों से जीवन महका दो
चाहू इतनी सी बस सौगात कन्हैया मेरी लाज रखना
कन्हैया मेरी लाज़ रखना !

है अनमोल ये लाज का गहना इसके बिना बेकार है जीना

मोहित दिल के हैं ये जज़्बात कन्हैया मेरी लाज रखना
कन्हैया मेरी लाज़ रखना !

बड़े नाज़ुक हैं मेरे हालात कन्हैया मेरी लाज रखना
कहलाते हो तुम दीनानाथ, कन्हैया मेरी लाज रखना

कन्हैया मेरी लाज रखना ! 

4. Tere Bina Jae Kahaan O Saanvare Lyrics

 

भटकते रहेंगे हम तो होके बावरे,
तेरे बिन जाए कहां ओ सांवरे !

तेरे भरोसे हमने ये जग छोड़ा,
ओ निर्मोही हमसे क्यों मुख मोड़ा,
विरह जला ना डाले बन आग रे,
तेरे बिन जाए कहां ओ सांवरे !

तुमने बुलाया हमें बंसी बजाके,

हम चले आये कितने सपने सजा के,
नटखट कन्हैया ऐसे मत भाग रे,
तेरे बिन जाए कहां ओ सांवरे !

शरद ऋतु में जो वही दिन आएंगे,
वादा किया था तुमने रास रचाएंगे,
चंदा की चांदनी में रच रास रे,
तेरे बिन जाए कहां……

तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी,
कन्हैया की राहों में आकर तो देखो,
चले आएंगे वो बांके बिहारी,
दिल से उन्हें तुम बुला के तो देखो !

हम हैं तुम्हारे मोहन तू भी हमारा है,

तेरा ही सहारा हमें तेरा ही सहारा है,
ओ श्याम शरण में ले लो यही आस रे,
तेरे बिन जाए कहां……

5. कन्हैया रे तेरे बिना भी क्या जीना लिरिक्स

 

कन्हैया रे तेरे बिना भी क्या जीना,
ये नाता टूटे ना क्यों हमसे रूठे ना
तेरे बिना ये गोकुल सुना,
तेरे बिना भी क्या जीना !

बचपन से तूने प्रीत लगायी,
प्रीत लगाके कान्हा क्यों बिसराई 
क्यों हम से रूठे ना क्यों हम से बोले ना 
तेरे बिना ये गोकुल सुना,
तेरे बिना भी क्या जीना !

ग्वाल पुकारे गौये निहारे,

जमुना तट पे रस्ता निहारे
गोकुल की गलियों में मधुबन की गलियों में 
तेरे बिना ये गोकुल सुना,
तेरे बिना भी क्या जीना !

कन्हैया रे तेरे बिना भी क्या जीना,
ये नाता टूटे ना क्यों हमसे रूठे ना
तेरे बिना ये गोकुल सुना
कन्हैया रे तेरे बिना भी क्या जीना,
ये नाता टूटे ना क्यों हमसे रूठे ना
तेरे बिना ये गोकुल सुना,
तेरे बिना भी क्या जीना !

6. कन्हैया कन्हैया तुझे आना पड़ेगा लिरिक्स

 

कन्हैया कन्हैया तुझे आना पड़ेगा,
वचन गीता वाला निभाना पड़ेगा !!

गोकुल में आया मथुरा में आ,
छवि प्यारी प्यारी कहीं तो दिखा,
अरे साँवरे देख आ के ज़रा,
सूनी सूनी पड़ी है तेरी द्वारिका,
कन्हैया कन्हैया तुझे आना पड़ेगा !!

जमुना के पानी में हलचल नहीं,
मधुबन में पहला सा जलथल नहीं,
वही कुंज गलियाँ वही गोपियाँ,
छनकती मगर कोई गागर नहीं,
कन्हैया कन्हैया तुझे आना पड़ेगा !!

कोई तेरी गैयाँ का वाली नहीं,
अमानत यह तेरी संभाली नहीं,
कई कंस भारत मे पैदा हुए,
कपट से कोई घर भी खाली नहीं,
कन्हैया कन्हैया, तुझे आना पड़ेगा !!

कन्हैया कन्हैया, तुझे आना पड़ेगा,

वचन गीता वाला निभाना पड़ेगा !!

7. गोपाल मुरलिया वाले लिरिक्स

 

गोपाल मुरलिया वाले नंदलाल मुरलिया वाले,
हे गोपाल मुरलिया वाले नंदलाल मुरलिया वाले,
श्री राधा जीवन नीलमणि, गोपाल मुरलिया वाले,
गोपाल मुरलिया वाले नंदलाल मुरलिया वाले,
श्री राधा जीवन नीलमणि, गोपाल मुरलिया वाले,

जिन्हे देखने के लिए हम, जिए जा रहे हैं,
वे परदे पे परदा, किए जा रहे हैं,
मैं मर तो लिया होता, कब का मुरारी,
तेरे वादे सहारा लिए जा रहे है !

उठालोगे पर्दा, कभी रहम खाकर,
इसी आस पे हम जिए जा रहे,
मेरी ज़िंदगानी, अमानत है तेरी,
तेरे नाम अर्पण, किए जा रहे है !

कन्हैया मेरा दिल, हिफाजत से रखना,
तुम्हे अपना समझकर, दिए जा रहे है,
गोपाल मुरलिया-वाले नंदलाल मुरलिया वाले,
श्री राधा जीवन नीलमणि,गोपाल मुरलिया-वाले,

गोपाल मुरलिया-वाले नंदलाल मुरलिया वाले,

गोपाल मुरलिया-वाले नंदलाल मुरलिया वाले,
श्री राधा जीवन नीलमणि, गोपाल मुरलीया वाले,
गोपाल मुरलिया-वाले नंदलाल मुरलिया वाले,
श्री राधा जीवन नीलमणि, गोपाल मुरलिया-वाले !

8. तूने बांसुरी बजाई तो धमाल हो गया लिरिक्स

ऋषियों से सुना है वेदों में लिखा है,
सबने यही कहा है गोवर्धन उठाया तो कमाल हो गया,
तूने बांसुरी बजाई तो धमाल हो गया…

मात यशोदा के प्यारे हो कान्हा कृष्णा कन्हैया,
गोप गोपियों के मन बसिया छलिया बंसी बजैया,
सबके दुःख हरता है,किरपा तू करता है,
घर घर में चर्चा है हर घर में चर्चा है,
गोवर्धन उठाया तो कमाल हो गया…
तूने बांसुरी बजाई तो धमाल हो गया…

घर आया मेरा साँवरिया प्रेम में हो गयी बावरिया।

दौड़ा दौड़ा आ जाये जब जब भी भक्त बुलाये,
चरण सुदामा के धोये वो करुणा सिंधु कहाये,
तकदीरे लिखता है भंडारे भरता है
अजर अमर करता है
गोवर्धन उठाया तो कमाल हो गया…

हे मन-मोहन हो जाये गर हम पे नजर तुम्हारी,
‘लहरी’ जोडू हाथ लगा दो नैया पार हमारी,
तू ही तो कर्ता है, तू ही तो धर्ता है
तुझमे ही श्रद्धा है कहना तो पड़ता है,
गोवर्धन उठाया तो

9. झूला झूलन आ गए कन्हैया लिरिक्स

झूला झूलन आ गए कन्हैया,
झूला झूलन आ गए,
अरे झूला झूलन आ गए कन्हैयाँ,
झूला झूला झूलन आ गए रे आ गए !

काहेन को तेरो पलना बनो है,
काहेन डोरी लगा लए कन्हैयां,
अरे झूला झूलन आ गए कन्हैयाँ,
झूला झूला झूलन आ गए रे आ गए !

चंदन को तेरो पलना बनो है,

पलना बनो है कान्हा पलना बनो है,
रेशम डोरी लगा लए कन्हैया,
अरे झूला झूलन-आ गए कन्हैयाँ,
झूला झूला झूलन आ गए रे आ गए !

मैया झूला रही झूलना रे,
झूले नंदलाल पलना में,
झूला झूलन-आ गए कन्हैया,
झूला झूलन आ गए रे
अरे झूला झूलन-आ गए कन्हैयाँ,

झूला झूला झूलन, आ गए रे आ गए !

10. दर्शन दो घनश्याम नाथ लिरिक्स

 

दर्शन दो घनश्याम नाथ मोरी, अँखियाँ प्यासी रे !
मन मंदिर की जोत जगा दो, घाट घाट वासी रे !!

मंदिर मंदिर मूरत तेरी, फिर भी न दीखे सूरत तेरी !
युग बीते ना आई मिलन की पूरनमासी रे !!

द्वार दया का जब तू खोले, पंचम सुर में गूंगा बोले !

अंधा देखे लंगड़ा चल कर पँहुचे काशी रे !!

पानी पी कर प्यास बुझाऊँ, नैनन को कैसे समजाऊँ !
आँख मिचौली छोड़ो अब तो मन के वासी रे !!

निबर्ल के बल धन निधर्न के, तुम रखवाले भक्त जनों के !
तेरे भजन में सब सुख़ पाऊं, मिटे उदासी रे !!

नाम जपे पर तुझे ना जाने, उनको भी तू अपना माने !

तेरी दया का अंत नहीं है, हे दुःख नाशी रे !!

आज फैसला तेरे द्वार पर, मेरी जीत है तेरी हार पर !
हर जीत है तेरी मैं तो, चरण उपासी रे !!

द्वार खडा कब से मतवाला, मांगे तुम से हार तुम्हारी !
नरसी की ये बिनती सुनलो, भक्त विलासी रे !!

लाज ना लुट जाए प्रभु तेरी, नाथ करो ना दया में देरी !
तिन लोक छोड़ कर आओ, गंगा निवासी रे !!

दर्शन दो घनश्याम नाथ मोरी, अँखियाँ प्यासी रे !
मन मंदिर की जोत जगा दो, घाट घाट वासी रे !!

इन्हें भी पढ़ें-

राधा और कृष्ण की प्रेम कहानी भारतीय पौराणिक कथाओं में सबसे लोकप्रिय विषयों में से एक है। उनके प्रेम और भक्ति की कहानी अनगिनत भजनों की प्रेरणा रही है। bhajan radha krishna इन दो महान देवताओं के बीच दिव्य प्रेम का प्रतिबिंब हैं। ये भजन भगवान कृष्ण के लिए भक्ति और प्रेम की भावना पैदा करते हैं, जिन्हें प्रेम और करुणा का अवतार माना जाता है।

lyrics of krishna bhajan in hindi सरल लेकिन शक्तिशाली होते हैं। ये गीत आमतौर पर भक्तिमय स्वर में गाए जाते हैं और भक्तों के लिए अपने प्रिय देवता से जुड़ने का एक तरीका है। इन भजनों के बोल अक्सर भगवान कृष्ण के ज्ञान, करुणा और प्रेम जैसे विभिन्न गुणों की प्रशंसा करते हैं। वे भगवान कृष्ण के प्रति भक्त के प्रेम और भक्ति को भी व्यक्त करते हैं।

bhajan radha krishna ke हिंदू धार्मिक समारोहों और त्योहारों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। ये गीत अक्सर जन्माष्टमी उत्सव के दौरान गाए जाते हैं, जिसे भगवान कृष्ण के जन्म के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। यह त्योहार बहुत उत्साह और उत्साह के साथ मनाया जाता है, और पूरे भारत के लोग एक साथ भजन गाने और विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए आते हैं।

भगवान कृष्ण को समर्पित कई लोकप्रिय भजन हैं, जैसे “हरे कृष्ण हरे राम,” “मैया मोरी मैं नहीं माखन खायो,” और “श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम।” ये भजन वर्षों से विभिन्न कलाकारों द्वारा गाए जाते रहे हैं और आज भी लोकप्रिय हैं। इनमें से प्रत्येक भजन की एक अनूठी धुन और लय है जो उन्हें सबसे अलग बनाती है।

अंत में, राधा कृष्ण के भजन भारतीय संस्कृति का एक अनिवार्य हिस्सा हैं और सदियों से गाए जाते रहे हैं। bhajan krishna ji ke भगवान कृष्ण के प्रति भक्ति और प्रेम की भावना जगाते हैं, और उनके गीत भक्त के प्रेम और भक्ति को देवता के प्रति व्यक्त करते हैं। कृष्ण के लिए भजन (bhajan for krishna) गाने की परंपरा आज भी जारी है, और ये गीत जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों को प्रेरित करते हैं और उनका उत्थान करते हैं।  

Leave a Comment